जेईई मेंस की परीक्षा में अयांक ने बढ़ाया मान,
पट्टी। विकासखंड पट्टी के सरायमधई ग्राम प्रधान परशुराम ओझा के बेटे अयांक ओझा ने जेईई मेंस 2025 की द्वितीय सेशन की परीक्षा में 94.6 परसेंटाइल लाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अयांक ने हाईस्कूल की पढ़ाई अशोकपुर स्थित रमाकांत एकेडमी व इंटरमीडिएट की पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल पट्टी से की है। जेईई मेंस पास करना एक बड़ी उपलब्धि है जो किसी भी छात्र के लिए अपने परिवार और समुदाय का मान बढ़ाता है। जेईई मेंस परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करना न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह छात्र के परिवार और समुदाय के लिए भी गौरव की बात है।
जेईई मेंस की परीक्षा में अयांक ने बढ़ाया मान
Recent Comments
Hello world!
on