व्यवसाई को उधर का पैसा मांगने पर मिल रही धमकी, शिकायत पुलिस से
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के बाभनपुर गांव निवासी राधेश्याम वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह शादी ब्याह में जयमाल स्टेज लगाने का काम करता है। उसने बीते 23 फरवरी को रेडीगारापुर में अपना स्टेज लगाया हुआ था। जिसका दस हजार किराया बाकी है। आरोप है कि पहले तो आज-कल का बहाना बताया गया। मंगलवार को फोन पर पैसा मांगने पर गालियां व जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित मंगलवार को कोतवाली आया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छान-बीन में जुटी हुई है।
व्यवसाई को उधर का पैसा मांगने पर मिल रही धमकी, शिकायत पुलिस से
Recent Comments
Hello world!
on