न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस ने नहीं छोड़ी पट्टी थाने में सीज खड़ी हेलीकॉप्टरनुमा कार
पट्टी। पट्टी पुलिस हेलीकॉप्टर नुमा कार को सीज करते हुए थाने लाई है। जो इस समय इलाके में कौतूहल का विषय बनी हुई है। न्यायालय से रिलीजिंग ऑर्डर लेकर कार मलिक थाने आया। पर पुलिस ने यह कहते हुए कार नहीं छोड़ी की कार छोड़ने का आर्डर है ना कि इसके ढांचे का।
जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना अंतर्गत लोहिंदा निवासी राज नारायण वर्मा ने अपनी एक कार का मोडिफिकेशन करा कर हेलीकॉप्टर का आकार दे दिया था । जिसे वह शादी ब्याह में बुक किया करता था। 3 दिन पूर्व पुलिस हेलीकॉप्टर नुमा कार को थाने लाकर सीज कर दिया था। कार के कागजात लेकर मलिक न्यायालय गया। जहां से सीज कार को रिलीज करने का आदेश लेकर थाने आया। थाने पर कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने यह कहते हुए कार को छोड़ने से इनकार कर दिया कि कर छोड़ने के लिए रिलीजिंग आर्डर है। इसका जो ढांचा है उसे छोड़ने के लिए न्यायालय ने आदेश नहीं दिया है। इसकी रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई है। यदि न्यायालय उससे संतुष्ट होकर कार को छोड़ने का आदेश देता है तो ही कार छोड़ी जाएगी। शुक्रवार को दिन में करीब 3 बजे इंस्पेक्टर पट्टी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वास्तविक तथ्य छुपा कर कार का रिलीजिंग आर्डर लिया गया है। कार की वास्तविक रिपोर्ट न्यायालय को भेज दी गई है। न्यायालय जो भी आदेश करेगा उसे माना जाएगा।
न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस ने नहीं छोड़ी पट्टी थाने में सीज खड़ी हेलीकॉप्टरनुमा कार
Recent Comments
Hello world!
on