पुरानी रंजिश में युवक के ऊपर तमंचे से फायर घायल ,
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लेकर आए गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर ,
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का किया निरीक्षण ,
गोली चलने से गांव में मची अफरा तफरी,
पट्टी।बरहूपुर निवासी बृजेश विश्वकर्मा बाजार में ही ऑटो पार्ट की दुकान संचालित करता है। सोमवार की शाम लगभग 7:15 बजे वह बरहूपुर चौक पर स्थित किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान आरोप है कि गांव निवासी बीरबल गौतम अपने पुत्र सौरभ, बबलू व एक अन्य के साथ पहुंचा, सौरभ बबलू व साथ रहे अन्य युवक ने उसे पकड़ लिया। और बीरबल गौतम ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली उसके दाहिने सीने के ऊपर धंस गई है, जबकि उससे निकले छर्रे उसके बाएं गाल को छूते हुए निकल गए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह हमराहियों के साथ मौके पर गए, और घायल बृजेश को पुलिस के वाहन से ही सीएचसी पट्टी ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अस्पताल में उपचार के लिए आए गोली से घायल बृजेश ने बताया कि गांव के निवासी फूलचंद व संतलाल के बीच जमीन के विवाद को लेकर काफी दिन से रंजिश चल रही है। संतलाल के बगल उसकी ऑटो पार्ट की दुकान है ऐसे में एक माह पूर्व फूलचंद व संतलाल में हुए झगड़े के दौरान वह संतलाल के पक्ष में खड़ा हुआ था।जिससे खुन्नस खाकर फूलचंद के भाई बीरबल ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर कोतवाली फोर्स मौके पर गई थी, घायल को सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया है। घटना की जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल के प्रत्येक पहलुओं की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। घायल युवक का मेडिकल कॉलेज में चल रहा है इलाज।
पुरानी रंजिश में युवक के ऊपर तमंचे से फायर घायल , सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को सीएचसी लेकर आए गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर , घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का किया निरीक्षण , गोली चलने से गांव में मची अफरा तफरी,
Recent Comments
Hello world!
on