ऑटो पार्ट दुकान संचालक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने चार पर दर्ज किया मुकदमा
पट्टी।बरहूपुर निवासी बृजेश विश्वकर्मा बाजार में ही ऑटो पार्ट की दुकान संचालित करता है। सोमवार की शाम लगभग 7:15 बजे वह बरहूपुर चौक पर स्थित किराने की दुकान पर सामान लेने गया था। इस दौरान आरोप है कि गांव निवासी बीरबल गौतम अपने पुत्र सौरभ, बबलू व एक अन्य के साथ पहुंचा, सौरभ बबलू व साथ रहे अन्य युवक ने उसे पकड़ लिया और बीरबल गौतम ने तमंचे से उस पर फायर कर दिया। तमंचे से निकली गोली उसके दाहिने सीने के ऊपर धंस गई है। जबकि उससे निकले छर्रे उसके बाएं गाल को छूते हुए निकल गए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली के उपनिरीक्षक मौके पर गए और घायल बृजेश को पुलिस के वाहन से ही सीएचसी पट्टी ले आए। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला आसपास से भी बेहतर इलाज के लिए उसे स्वरूप रानी ले जाया गया है जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।थानाध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित ने मंगलवार को दिन में करीब 1 बजे बताया कि घायल को स्वरूप रानी में भर्ती कराया गया है चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। टीम गठित कर दी गई है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऑटो पार्ट दुकान संचालक को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस ने चार पर दर्ज किया मुकदमा
Recent Comments
Hello world!
on