सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय में प्रथम दिन उत्सव का रहा माहौल
पट्टी।आसपुर देवसरा क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार स्थित गीता देवी कान्वेंट स्कूल में वर्ष से प्रथम दिन बच्चों पर पुष्प वर्षा एवं सुंदरकांड का आयोजन किया गया। इस भव्य दिव्य आयोजन में बच्चे, अध्यापक के साथ साथ अभिभावक भी उपस्थित रहते हैं। विद्यालय प्रबंधक शिवकुमार सेठ ने बताया कि योगी सरकार के मंशा अनुसार विद्यालय में बच्चों पर पुष्प वर्षा व सुन्दर कांड का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या अदिती यादव, व शिक्षिका काजल सरोज, सुंदरी यादव, नेहा मौर्य , बबली यादव, खुशी मौर्य व सुदीप बारी, के साथ क्षेत्र के पंडित विंदेश्वरी शर्मा , बच्चा गुरु, कबीर सरोज, संजू श्रीवास्तव , जवाहर बिंद, अध्यापकगढ़ अभिभावक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
सरकार के आदेश अनुसार विद्यालय में प्रथम दिन उत्सव का रहा माहौल
Recent Comments
Hello world!
on