गैगेंस्टर व गोवध के आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा भेजा जेल,
पट्टी।गैगेस्टर व गोवध के आरोपी युवक को पुलिस ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया जब वह कही भागने के फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। रेडीगारापुर गांव निवासी आजाद पुत्र स्व0 वकील अहमद पर गैगेस्टर सहित गोवध निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज हुआ था। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। उपनिरीक्षक विजय कुुमार यादव व हेड कास्टेबल लालजी गश्त पर थे तो आरोपी युवक रेडीगारापुर गांव में अपने घर के पास दिखाई दिया तो आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
गैगेंस्टर व गोवध के आरोपी युवक को पुलिस ने दबोचा भेजा जेल,
Recent Comments
Hello world!
on