शराब के नशे में विवाहिता को पीटा,
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनई गांव का,
पट्टी। कोतवाली के दोनई गांव निवासी शिवमूर्ति पुत्र ठाकुरदीन ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि बीते शुक्रवार की देर रात लगभग छह बजे उसकी पत्नी गांव के पास ही मवेशियों को चरा रही थी तभी एक युवक शराब के नशे में पहुंचा और उसकी पत्नी को गाली गलौज करने लगा। जबब उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीटकर घायल कर दिया। युवक ने बताया कि इसके पहले भी वह बस्ती में आकर शराब के नशे में लोगों से मारपीट करने के साथ गाली गलौज करता है। इसी तरह बनपुरवा गांव निवासी सुनील कुमार यादव पुत्र तुलसीराम यादव ने प्रार्थना पत्र देकर आरोपित किया है कि स्थगन आदेश होने के बाद भी जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायती उसने कई बार की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नही की गई। साथ ही युवक ने राजस्व निरीक्षक व कानूनगो पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में की है।
शराब के नशे में विवाहिता को पीटा, मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के दोनई गांव का
Recent Comments
Hello world!
on