लाठी डंडे से हमला, आधा दर्जन घायल,
मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सदहा गांव का,
पट्टी।पुरानी रंजिश को लेकर पडोसियों ने हमला बोल दिया जिससे एक महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। भुक्तभोगी युवक ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सदहा गांव निवासी इन्द्रजीत यादव पुत्र दूधनाथ यादव ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपित किया है कि बीते शुक्रवार की देर शाम लगभग 8:30 बजे घर पर ही बैठा था। साथ ही उसकी गांव धर्मेन्द्र यादव व उसकी मम्मी दरवाजे पर बैठी हुई थी। घर के सामने से ही लगभग आधा दर्जन लोग जा रहे थे अचानक वो उसकी मां से गाली गलौज करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया आरोपी युवक हमलावर हो गए और राड व लाठी-डंडे पीटकर घायल कर दिया। पिटाई से धर्मेन्द्र का सिर फट गया और वो लहुलूहान होकर जमीन पर गिर पडा। जब हल्ला गुहार बीच बचाव करने अन्य लोग पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोल दिया और उनकों भी घायल कर दिया। युवक ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी। साथ ही सभी घायलों को एंबुलेस के माध्यम से अस्पताल भेजवाया। आरोप है कि जब घायलों को अस्पताल पहुंचने के बाद आधा दर्जन युवक फिर से घर आ धमके और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। जबकि दूसरी पक्ष की महिला ने पट्टी कोतवाली में तहरीर देकर छेडखानी का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों ही मामले की जांच कर रही है। कोतवाल अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जायेगी।
लाठी डंडे से हमला, आधा दर्जन घायल, मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सदहा गांव का,
Recent Comments
Hello world!
on