Sunday, May 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराजराम कथा सुनकर झूम उठे श्रोता, अहंकार अंधकार के समान- प्रेमभूषण महाराज,

राम कथा सुनकर झूम उठे श्रोता, अहंकार अंधकार के समान- प्रेमभूषण महाराज,

राम कथा सुनकर झूम उठे श्रोता,

अहंकार अंधकार के समान- प्रेमभूषण महाराज,

प्रतापगढ़ जनपद की नगर पंचायत रामगंज वार्ड क्रमांक 4 में नवनिर्मित श्री छोटी अयोध्या धाम पर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा मंगलम महोत्सव तथा विश्व विख्यात राम कथा मर्मज्ञ प्रेम भूषण महाराज के द्वारा कथा के तीसरे दिन राम कथा प्रेमियों की भारी भीड़ जमा रही। इससे पहले शास्त्रोक्त पद्धति से श्री छोटी अयोध्या धाम पर बने मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी माता सीता भ्राता लक्ष्मण और सेवक परम भक्त हनुमान के साथ वैदिक मंत्रों के द्वारा स्थापित हो गए। विद्वानों के द्वारा वैदिक मित्रों का उच्चारण किया गया विधिवत आरती पूजन संपन्न करने के बाद विश्व विख्यात राम कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज राघवेंद्र सरकार का दर्शन करने पहुंचे तत्पश्चात मंदिर का कपाट खोल गया जिस पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा रहा जय श्री राम जय श्री छोटी अयोध्या धाम के नारो से संग्रामगंज का इलाका गूंज गया। राम कथा का रसपान कराते हुए प्रेमभूषण महाराज ने कहा कि अहंकार अंधकार के समान है अहंकारी व्यक्ति को भी कुछ सूझबूझ नहीं होता जिस प्रकार अंधकार में मनुष्य रास्ते से इधर-उधर हो जाता है इस प्रकार अहंकार भी है। शिष्य व्यास पीठ से राम कथा वाचक कुलदीप महाराज राम कथा का प्रसंग करते हुए भगवान शिव शंकर और माता पार्वती के विवाह की कथा सुनाई जिस पर उपस्थित राम कथा प्रेमी खुशी से झूम उठे।आगंतुक अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक और मंदिर के निर्माण कर्ता पंडित राम अकबाल मिश्र, मिश्रा ब्रदर्स ने किया प्रमुख रूप से संजय तिवारी,प्रेमचंद दुबे,राजेश दुबे,चंद्रशेखर दुबे,विनोद पाटिल,रमाशंकर पटेल,दिनेश पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,हरि ओम मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ धीरज यादव पंडित श्याम किशोर शुक्ला प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्रा, जयप्रकाश पाण्डेय,राजेश पाण्डेय,ओमप्रकाश पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments