विवाहिता से मार-पीट के मामले में चार पर केस
पट्टी। विवाहिता को ससुराली जनों ने मार-पीट कर घायल कर दिया था। जिसमें विवाहिता ने सास ननद देवर ससुर के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के सरसतपुर गांव की रहने वाली रंजू देवी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि दस दिन पूर्व ससुराल पक्ष के लोग उसे लाठी डंडों से मार-पीट कर घायल कर दिए थे, पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर सास शिवकली, ननद प्रभा, देवर नवीन, व ससुर अमृतलाल, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई जुटी हुई है।
विवाहिता से मार-पीट के मामले में चार पर केस
Recent Comments
Hello world!
on