जलालपुर किठौली गांव से किशोर हुआ लापता थाने पर दी गई तहरीर,
पट्टी। घर से मवेशी लाने के लिए निकला किशोर लापता हो गया है परिजनो ने थाने पर तहरीर दी है। पट्टी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर किठौली गांव निवासी विनोद कुमार पांडे ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनका 17 वर्षी बेटा गोविंद पांडे रविवार की शाम घर से कुछ दूर घास खा रही गायों को लाने गया था। जहां से वह वापस नहीं लौटा। काफी खोज-बीन की गई पर उसका पता नहीं चल रहा है। सोमवार को दोपहर में उसके मोबाइल पर एक फोन आया जो अपना नाम देवेंद्र सिंह यादव बता रहा था, और उसे लेकर हरियाणा जाने की बात बताई है। दोबारा फोन करने पर मोबाइल बंद आ रहा है। पीड़ित ने सोमवार की शाम 5:30 बजे बेटे के गायब होने की तहरीर पुलिस को देकर खोजे जाने की मांग की है।
जलालपुर किठौली गांव से किशोर हुआ लापता थाने पर दी गई तहरीर,
Recent Comments
Hello world!
on