एडिशनल एस0पी0 दुर्गेश सिंह की सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ ईद- उल फितर की नमाज ,
पट्टी ।रायपुर रोड स्थित ईदगाह में बड़ी संख्या में नमाजियों ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में 31मार्च सुबह 7:45मिनट पर अदा किया ईद – उल फितर की नमाजlपट्टी जमा मस्जिद के इमाम रिजवान ने पट्टी नगर के रायपुर रोड पर बने ईदगाह पर एकत्रित हुए नमाजियों को 7:45 पर नमाज पढ़ाया l नमाज पढ़ने के लिए सुबह से ही लोग ईदगाह में एकत्रित होने लगे थे तथा ईद और नवरात्रि को देखते हुए प्रशासन भी चौकन्ना रहा कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए एडिशनल एस0पी0 दुर्गेश सिंह एवं पट्टी थाना प्रभारी आलोक कुमार अपने दल-बल के साथ सुबह से ही एडिशनल पूर्वी दुर्गेश सिंह के नेतृत्व में पैदल गस्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे l मानवतावादी सोच के लोगों तथा पुलिस की सक्रियता से सकुशल ईद की नमाज को संपन्न किया गया इस दौरान इमाम ने बताया कि ईद-उल-फ़ित्र, जिसका अर्थ है ‘उपवास तोड़ने का त्यौहार’, रमज़ान के साथ त्योहार समाप्त हों जाता है जो दुनिया भर के मुसलमानों द्वारा मनाया जाने वाला उपवास का पवित्र महीना है। इस्लाम के पाँच स्तंभों में से एक के रूप में जाना जाने वाला यह दिन आध्यात्मिक चिंतन और प्रार्थना का समय है ।
एडिशनल एस0पी0 दुर्गेश सिंह की सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न हुआ ईद- उल फितर की नमाज ,
Recent Comments
Hello world!
on