Saturday, May 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीरात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल,...

रात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल, पूरे मोहल्ले में चलती है खोज-बीन, लेकिन नहीं मिलते पत्थरबाज,

रात होते ही आसमान से बरसते हैं पत्थर, कई हो चुके घायल,

पूरे मोहल्ले में चलती है खोज-बीन, लेकिन नहीं मिलते पत्थरबाज,

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत महोखरी  गांव में कुछ दिनों से रात होते ही आसमान से पत्थर बरसने लगते हैं। इस पत्थरों से कई लोग घायल हो चुके हैं तो कइयों के मकान व सामान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना की चौंकाने वाली बात यह है कि पूरे मोहल्ले को नहीं पता कि पत्थर कौन और कहां से फेंक रहा है। खोजबीन करने पर कोई नहीं मिलता। ऐसे में क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब पंद्रह दिनों से ऐसा लगातार हो रहा है। इससे क्षेत्र के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। शाम सात बजते ही पत्थरों की बारिश शुरू होती है तो रात 11 बजे तक लगातार चलती रहती है। 8 मार्च की शाम ही हुए पत्थरबाजी में महिला घायल हो चुकी हैं, जिनके सिर पर पत्थर गिरने से उन्हें गंभीर रूप से चोट आई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस संबंध में गांव निवासी रामदुलार यादव, भूलन गुप्ता, बब्लू गौतम, मंजीत यादव, राजकुमार यादव ने घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की है। अपने शिकायत में सभी ने बताया है किस तरह पत्थरबाजी से उन सबके परिवार व मोहल्लेवासी भय के माहौल में जी रहे हैं। वहीं घरों में पत्थर गिरने से घर तो क्षतिग्रस्त हो ही रहे हैं, साथ ही लोगों को भी चोटें आ रही है। हालांकि इस मामले में अभी तक पुलिस ने किसी प्रकार का अपराध दर्ज नहीं किया है और न ही अज्ञात आरोपियों का सुराग मिल सका है।

 

पत्थर बाजी करने वाले आरोपी इंसान हैं या भूत

पट्टी।स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पत्थरबाजी होती है तो मोहल्ले के दस से बारह युवाओं की टोली अज्ञात आरोपियों को पूरे क्षेत्र में ढूंढऩे निकल जाती है, लेकिन पिछले दस दिनों तक युवाओं को न तो एक भी आरोपी दिखे हैं और न ही पकड़े गए हैं। ऐसे में इस आश्चर्यचकित कर देने वाली घटना से कई लोग इसे तंत्र-मंत्र से भी जोड़कर देख रहे हैं कुछ लोग तो इसे भूत-प्रेत की हरकत भी बता रहे हैं। हालांकि यह असामाजिक तत्वों का कारनामा है। मामले में कोतवाल आलोक कुमार का कहना है रामादेवी नाम की महिला पत्थर लगने से घायल हुई है, तहरीर मिली है, पुलिस जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments