भूमि धरी जमीन में जबरन बना रहे मकान, शिकायत पुलिस
पट्टी। धूम धरी जमीन पर पड़ोसियों ने मकान का निर्माण कर रहे हैं। विरोध करने पर हो रहे हैं आमादा फौजदारी। कोतवाली क्षेत्र के महदहा गांव की रहने वाली संगीता पत्नी पन्ने लाल जायसवाल ने बुधवार दिन में करीब 2:00 बजे के आस-पास पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर उसके पड़ोसियों द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है। जब वह उसका विरोध करने के लिए गई तो उसे लाठी डंडा लेकर मारने पीटने के लिए दौड़ालिए और ईट पत्थर से मरने लगे। पीड़िता महिला ने भाग कर अपनी जान बचाई। मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच पड़ताल कर रही है।
भूमि धरी जमीन में जबरन बना रहे मकान, शिकायत पुलिस
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on