शिक्षक ने मासूम छात्र को मार कर किया घायल, फटा सर,
पट्टी। कक्षा तीन के छात्र को मार-पीट कर घायल कर दिया। मार-पीट के दौरान मासूम का सर फट गया। जिससे वह जमीन पर गिर कर बेहोश हो गया। घंटों बेहोशी की हालत में जमीन पर पड़ा रहा। सूचना पर परिजन विद्यालय पहुंचे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बहुता गांव की रहने वाली पूजा पत्नी राम मिलन गौतम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है उसका मासूम बेटा हिमांशु नव वर्ष गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता है। रोज की तरह वह स्कूल गया हुआ था, दोपहर की छुट्टी होने पर वह घर खाना खाने के लिए गया। वहां से वापस आने पर विद्यालय में मौजूद अध्यापक ने उसे बुलाकर मारने पीटने लगे, मार-पीट के दौरान मासूम का सर फट गया, और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। बच्चों की सूचना पर परिजन आनन-फानन में विद्यालय पहुंचे घायल मासूम को स्थानी डॉक्टर के पास ले गए। इलाज के बाद परिजन घायल मासूम को लेकर कोतवाली पहुंचे मामले में अध्यापक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आलोक कुमार उन्होंने बताया कि मामले में पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया है। जांच पड़ताल करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध एबीएसए गुलाबचंद से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, जांच करा कर अध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
शिक्षक ने मासूम छात्र को मार कर किया घायल, फटा सर,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on