रंजिश में घर में घुस कर मार-पीट सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र भोपालपुर गांव निवासी गुलशेर अली पुत्र रफीक अली ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि रेडीगारापुर गांव की एक दबंग युवक से उनकी कुछ रंजिश चली जा रही है। इसी रंजिश के चलते बीते 19 फरवरी को करीब आधा दर्जन युवक असलहे से लैस होकर उसके घर पर आए। उसे घर से बाहर घसीट कर जम-कर मारा पीटा जान का खतरा देख कर वह जब घर में भाग तो आरोपी घर में घुस कर उसके घर तोड़-फोड़ की। इस दौरान सोर शराबा पर ग्रामीणों को आता देख आरोपी तरह-तरह की धमकी देते हुए चले गए। अब आरोपी सोशल मीडिया पर ऑडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। और गोली मार देने की धमकी दी गई हैं ।जिससे डरा युवक कोतवाली आया। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मां की है, कोतवाल आलोक कुमार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि मामले में युवक ने प्रार्थना पत्र दिया गया है, जांच करा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रंजिश में घर में घुस कर मार-पीट सोशल मीडिया पर दी जा रही धमकी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on