पेट्रोल पंप पर लाठी डंडा लेकर धमकाने वालों के विरुद्ध दी गई तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धरौली गांव निवासी विपिन यादव ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है कि गांव में हिंदुस्तान पैट्रोलियम कि उन्हें एक पेट्रोल पंप मिली है। जिसका संचालन विगत कई वर्षों से वह करता रहा है। गांव के ही दो भाई आए दिन पेट्रोल पंप पर लाठी डंडा लेकर आते हैं। वहां के कर्मचारियों को भद्दी भद्दी गाली देने के साथ मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। जिससे उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को लेकर पीड़ित रविवार को दिन में करीब 3 बजे थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पेट्रोल पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पेट्रोल पंप पर लाठी डंडा लेकर धमकाने वालों के विरुद्ध दी गई तहरीर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on