पट्टी कोतवाली आगामी पर्वो को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस ने कसी कमर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील पट्टी क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व, होली और रमजान को सकुशल संपन्न कराने के लिए पट्टी पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। एसडीएम तनवीर अहमद को मनोज कुमार सिंह रघुवंशी,पट्टी कोतवाल प्रभारी आलोक कुमार, नगर प्रभारी राजेश शुक्ला ने सभी धर्म के धर्मगुरु और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठकर सभी पर्वों को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। पट्टी कोतवाली में एसडीएम तनवीर अहमद की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों और कानून व शांति व्यवस्था के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र से आए प्रमुख सभी धर्म के धर्मगुरु और संभ्रांत लोगों के साथ वार्ता की गई। आगामी त्यौहार (महाशिवरात्रि) रमजान, होली,) को सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक मनाएं जाने, किसी नई परंपरा के नहीं डाले जाने, किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देने के संबंध में विस्तार से बताया गया और किसी घटना के होने की सूचना तत्काल स्थानिक पुलिस को दिए जाने और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई। गोष्ठी में एसडीएम तनवीर अहमद, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी, कोतवाल प्रभारी आलोक कुमार, नगर प्रभारी राजेश शुक्ला, आदर्श नगर पंचायत पट्टी अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल, सभासद रामचरित्र वर्मा, नेता अब्बास अली, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद मतीन, राजू तिवारी, सजीवन सोनी आदि सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
पट्टी कोतवाली आगामी पर्वो को सकुशल संपन्न करने के लिए पुलिस ने कसी कमर
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on