कबड्डी टीम ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जीती राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी प्रदर्शन
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।मंडल स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में लाल बहादुर इंटर कॉलेज की बालिका वर्ग व बालक वर्ग की टीम ने विजय हासिल की। जिससे विद्यालय के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन हुआ। यह दोनों टाइम जब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे। जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।यह सचमुच गर्व और हर्ष का अवसर है कि लाल बहादुर इंटर कॉलेज की बालक और बालिका वर्ग की कबड्डी टीमों ने जोन स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और अब वे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए झांसी और अमरोहा रवाना होंगी। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक है।बच्चों को सम्मानित करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह , जिला सचिव डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह, अध्यक्ष टेक्निकल कमेटी मोहम्मद आसिफ , जिला संयुक्त सचिव शैलेश कुमार, टेक्निकल सचिन एवं सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य डॉक्टर लालमन सिंह जी की उपस्थिति सराहनीय रही।विद्यालय प्रबंधक जंग बहादुर यादव जी ने जिस तरह से इस आयोजन में समय नहीं मिला प्रतिभा करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अब सभी की नजरें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता पर टिकी हैं। जहां उम्मीद है कि प्रयागराज मंडल की ये दोनों टीमें शानदार प्रदर्शन करेंगी और विजयश्री प्राप्त करेंगी। सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। रविवार को दिन में करीब 1:30 बजे विद्यालय में भी खिलाड़ियों को बुलाकर उनका स्वागत व सम्मान किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को जीत कर विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कबड्डी टीम ने मंडल स्तरीय प्रतियोगिता जीती राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेगी प्रदर्शन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on