भाजपा नेता ने पट्टी तहसील प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप,
खारिज दाखिल में भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी ,प्रतापगढ़।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री व अधिकारियों से शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि पट्टी तहसील में खारिज दाखिल नामांतरण के मामले में हीलाहवाली व लापरवाही के साथ फर्जी आपत्ति बताकर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है, गंभीर आरोप है कि तहसील प्रशासन पहले अपरिचित व्यक्ति से आपत्ति लगवाई जाती है, फिर मोटी रकम लेने के बाद भी जमीन से संबंधित खारिज दाखिल को डंडे बस्ते में डाल दिया जाता है । जानबूझ कर संबंधित अधिकारी सुनियोजित तरीके से तारीख देकर बार बार तहसील बुलाया जाता है, किसानों तथा गरीब वर्ग के लोगों से भूमि अधिकार मिलने में सालों का समय लगा दिया जा रहा है, रुपए लेने के बाद भी खारिज दाखिल नामांतरण नहीं हो पा रहा है, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री परिवाहन मंत्री दया शंकर सिंह पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह सचिव राजस्व परिषद अध्यक्ष राजस्व परिषद जिला अधिकारी प्रतापगढ़ से तहसीलदार राजस्व कर्मियों तथा संबंधित अधिकारियों की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा नेता ने पट्टी तहसील प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप, खारिज दाखिल में भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यमंत्री से
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on