पूरेधना गांव के पास महाकुंभ प्रयागराज जा रहे स्नानार्थियों की कार पेड़ से टकराई 5 लोग घायल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।महाकुंभ प्रयागराज स्नान करने जा रहे स्नानार्थियों की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शाहगंज जौनपुर के छबिया गांव के आलोक सिंह पुत्र बृजेश सिंह, बुद्धू सिंह पुत्र लक्ष्मी नारायण, शुभम सिंह पुत्र जगदीश, उत्कर्ष पुत्र अर्जुन सिंह, लक्ष्मी नारायण पुत्र विश्वनाथ, कार से प्रयागराज स्नान करने जा रहे थे। पट्टी रानीगंज मार्ग पर पूरेधना पुलिस चौकी के आगे अचानक चालक को झपकी आ गई। जिससे कार बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगते ही आसपास के लोग वहां पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह से कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर सीएससी पट्टी गई। जहां उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से दोनों घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज रेफर किया गया है। जहां पर उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मंगलवार को दिन में 11 बजे तक कार घटनास्थल पर ही पड़ी रही। इस घटना में कर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।
पूरेधना गांव के पास महाकुंभ प्रयागराज जा रहे स्नानार्थियों की कार पेड़ से टकराई 5 लोग घायल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on