जुम्मे की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस
पट्टी। पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिंदू दर्शनार्थियों पर हमला कर 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। जिसको लेकर पूरे भारत देश में लोग अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज संपन्न होने के बाद दिन में लगभग 2:30 बजे पट्टी तहसील के दर्जनों मुस्लिम समुदाय के लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान होश में आओ का नारा लगाते हुए जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि यह कायराना हरकत पाकिस्तान की है। पाकिस्तान को इस हरकत के लिए हिंदुस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उसको नेस्तनाबूत कर देना चाहिए। जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रही। यह जुलूस अब्बास राइन की अगुवाई में निकल गया।।
जुम्मे की नमाज के बाद अल्पसंख्यक समुदाय के लोग पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस
Recent Comments
Hello world!
on