पट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अलग-अलग मामलों में सात अभियुक्त गिरफ्तार, 50 हजार नकदी व मोबाइल बरामद
पट्टी।जिले की पट्टी पुलिस ने दो अलग-अलग अभियोगों में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। एक ओर जहां पुलिस ने पुराने विवाद को लेकर मारपीट, धमकी और गाली-गलौज करने के मामले में 3 अभियुक्तों को दबोचा, वहीं दूसरी ओर मारपीट व गंभीर धाराओं में वांछित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 50 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।
ग्राम वनपुरवा क्षेत्र से जुड़ी घटना में ज्योति यादव, अंशु यादव, रेखा यादव और इन्द्रवती यादव को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ और क्षेत्राधिकारी पट्टी के निर्देशन में थाना पट्टी पुलिस द्वारा की गई। वहीं, दूसरे मामले में ग्राम आसपुर देवसरा और ठनेपुर गोपापुर के निवासियों को धमकी देकर धन ऐंठने और अभद्र व्यवहार के आरोप में पकड़ा गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में छोटेलाल, संतलाल और पंकज सरोज शामिल हैं। इन पर पीड़ित से 50 हजार रुपये छीनने और मोबाइल फोन लूटने का आरोप है। पुलिस ने बरामद रकम और मोबाइल को जब्त कर अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की है।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कदम लगातार जारी रहेंगे।
पट्टी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो अलग-अलग मामलों में सात अभियुक्त गिरफ्तार, 50 हजार नकदी व मोबाइल बरामद
Recent Comments
Hello world!
on