स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर चालक की मौत,
परिचालक का इलाज के दौरान मौत
पट्टी। सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ की तरफ आ रही मिनी स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्कर मार दी। जिससे चालक की मौत हो गई, सहायक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है ।सुल्तानपुर जनपद के जयपुरिया स्कूल की मिनी बस बुधवार को सुबह प्रतापगढ़ की तरफ आ रही थी। इस दौरान जब यह बस प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर धरौली मधुपुर गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक चालक जो नींद में होने की बात बताई जा रही है टक्कर मार दिया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक को लेकर सड़क के किनारे खेत में घुस गया। इस घटना में स्कूल बस चालक राजित राम यादव उम्र 48 वर्ष पुत्र जियालाल पूरे महोबा शाह थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर की मौत हो गई। जबकि सहायक शिव मूर्ति तिवारी 60 वर्ष पुत्र भूलई तिवारी गांव कैफा थाना पीपरपुर सुल्तानपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को दिन में करीब 11बजे जिला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। वहीं परिचालक को गंभीर हालत प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज इलाज चल रहा था इलाज के दौरान परिचालक की भी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर चालक की मौत, परिचालक का इलाज के दौरान मौत
Recent Comments
Hello world!
on