Thursday, May 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीयुवक के साथ हुई टप्पे बाजी का पुलिस ने किया खुलासा 5...

युवक के साथ हुई टप्पे बाजी का पुलिस ने किया खुलासा 5 टप्पे बाजो को भेजा जेल

युवक के साथ हुई टप्पे बाजी का पुलिस ने किया खुलासा 5 टप्पे बाजो को भेजा जेल

पट्टी। बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रहे सरसतपुर सराय गांव निवासी कुंवर सिंह पटेल 25 फरवरी को बैंक में पैसा निकालने आया था। बैंक से 87500 रुपए निकालकर एक दुकान पर सामान लेने गया। बैंक से ही उसके पीछे लगे टप्पे बाजो ने उसकी डिग्गी में रखा रुपए उड़ा दिए। जिसका मुकदमा पट्टी थाने में दर्ज था। दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों की जांच पड़ताल की गई तो सारे अभियुक्त सुल्तानपुर जिला जेल में होने की जानकारी प्राप्त हुई। पुलिस ने पांचो अभियुक्तों को सुल्तानपुर जिला जेल से रिमांड पर लेकर पट्टी थाना आई। जहां उन्होंने आरोपियों ने लूट के 12500 निशान देही पर बरामद कर लिया। पकड़े गए राजेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व0 महबूब निवासी मुडाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा, रामबचन पुत्र स्व0 भगौती निवासी ग्राम बलटू का पुरवा वनगाई थाना धानेपुर जनपद गोंडा, हरिश्चन्द्र पुत्र स्व0 निबरे निवासी बल्दू का पुरवा वनवाई थाना धानेपुर जनपद गोंडा, 4. सोहन लाल पुत्र स्व0 रामरंग निवासी छेदा का पुरवा मूडाडीहा थाना धानेपुर जनपद गोंडा, 5. बजारी पुत्र स्व0 भवानी निवासी सोहना पुरे पवार थाना बजीरगंज जनपद गोंडा को पुलिस रिमाण्ड पर थाने लाया गया। पूछताछ में पांचो आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए और के अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी के 05 बण्डल व कुल 12,500/-रुपये बरामद किया गया । पुलिस ने बरामदगी की धारा को बढ़ाते हुए बुधवार की दोपहर 2 बजे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments