मधुमक्खी के हमले में युवक घायल, पट्टी सीएचसी में चल रहा है इलाज
पट्टी। घर से उड़ैयाडीह बाजार जा रहे युवक को मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया, जिससे युवक घायल हो गया, इलाज के लिए परिजन सीएचसी लेकर आए जहां पर युवक का इलाज चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के महोखरी गांव के रहने वाले देवांश पाठक मंगलवार की सुबह घर से उड़याडीह बाजार जा रहा था, अभी वह घर से 200 मीटर की दूरी पर पहुंचा था कि इस दौरान मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया। इस हमले में युवक घायल हो गया, परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर आए जहां पर युवक का इलाज चल रहा है।
मधुमक्खी के हमले में युवक घायल, पट्टी सीएचसी में चल रहा है इलाज
Recent Comments
Hello world!
on