Thursday, May 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीतेज रफ्तार ब्रेड वाहन हाइमास्ट पोल से टकराया, दो घायल 

तेज रफ्तार ब्रेड वाहन हाइमास्ट पोल से टकराया, दो घायल 

तेज रफ्तार ब्रेड वाहन हाइमास्ट पोल से टकराया, दो घायल

पट्टी। वाराणसी जनपद से ब्रेड लेकर प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर जिले में सप्लाई करने जा रहा ब्रेड वाहन चालक झपकी आ जाने से अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर स्थित हाईमास्ट पोल से टकरा गया। हादसे में चालक व खलासी घायल हो गए। जौनपुर जनपद के मुफ्तीगंज निवासी विपिन पुत्र नरसिंह ब्रेड वाहन चालक है। मंगलवार की भोर वह अपने सहयोगी दिलीप निषाद पुत्र कैलाश निवासी ग्राम निहोरा जनपद जौनपुर के साथ ब्रेड वाहन पर लादकर प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न बाजार व सुल्तानपुर जनपद में सप्लाई करने जा रहा था। इस दौरान वह पट्टी कस्बे के बाईपास तिराहा स्थित सोनू मोनू स्वीट हाउस के सामने पहुंचा था कि अचानक झपकी आ जाने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर लगे हाइमास्ट पोल से जा टकराया। हादसे में चालक के सर, हाथ आदि में जहां चोटें आई है वहीं सहयोगी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया यहां पर उपचार चल रहा है। वही टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए जबकि हाईमास्ट पोल भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया जो हादसे को दावत दे रहा है और किसी भी समय जमींदोज हो सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments