स्थगन आदेश के बावजूद भी हो रहा है मकान का निर्माण,
पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धानेपुर गांव का मामला
पट्टी। जमीन का न्यायालय में मुकदमा बिचारा धीन है जिस पर न्यायालय से स्थगन आदेश भी पारित है, इसके बावजूद भी दबंगों द्वारा जमीन पर मकान का निर्माण कर रहे हैं। पीड़ित ने मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत किया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धानेपुर गांव निवासी रामनाथ ने तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके जमीन का मुकदमा न्यायालय में बिचारा धीन है इसके बावजूद भी दबंग पड़ोसियों द्वारा मकान का निर्माण किया जा रहा है, पीड़ित ने मामले की शिकायत आसपुर देवसरा थाने पर किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई कार्रवाई न होने पर मामले की शिकायत लेकर तहसीलदार पवन सिंह के पास आया प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले में तहसीलदार तत्काल काम बंद कराने का आदेश जारी किया है।
स्थगन आदेश के बावजूद भी हो रहा है मकान का निर्माण, पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धानेपुर गांव का मामला
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on