प्रयागराज से तरबूज लादकर अंबेडकर नगर जा रही पिकअप डाला पलटी ,
हादसे में चालक समेत तीन घायल जिला अस्पताल रेफर,
पट्टी।प्रयागराज से तरबूज लादकर अंबेडकर नगर जनपद जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे विद्युत पोल से टकराकर पलट गई। हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अंबेडकर नगर जनपद के रहने वाले दीपक पुत्र रामचरण प्रयागराज जनपद से तरबूज लादकर वापस अंबेडकर नगर लौट रहा था। इस दौरान वह पट्टी प्रतापगढ़ मार्ग पर कंधई थाना क्षेत्र के तरदहा पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा था कि अचानक झपकी आ जाने के चलते रात 12:00 के आसपास उसकी पिकअप डाला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे हाई वोल्टेज विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और सड़क के बगल वाहन पलट गया। सड़क से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाई जहां पर दीपक पुत्र रामचरण उम्र 20 वर्ष, संतोष पुत्र शिवपूजन उम्र 35 वर्ष, दयाराम पुत्र राधेश्याम उम्र 25 वर्ष निवासी अंबेडकर नगर को हालत गंभीर होने के चलते प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
सड़क पर बिखरे तरबूज उठा ले गए ग्रामीण
हादसे के बाद पिकअप पर लगा तरबूज सड़क के अगल-बगल बिखर गया मौके पर जुटे ग्रामीण जहां रात में ही तरबूज चुरा कर उठा ले गए तो वही बचा खुचा सुबह भोर के पहर ग्रामीण चोरी करने से नहीं चूके। जिसकी चर्चा लोगों की जुबान पर है।