Thursday, May 1, 2025
Homeराज्यदिल्लीसंत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से...

संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई,

 संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई,

 प्रतापगढ़।इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ ओंकार सिंह राणा एवं विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ भूपेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलन कर एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में ईवा पांडे प्रथम स्थान, माधुरी द्वितीय स्थान, आरुष विमल तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में उम्मे फिजा प्रथम स्थान, आराध्या संजना वर्मा द्वितीय स्थान, वैष्णवी ,अस्मिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में आराध्या प्रथम स्थान, अस्मिता द्वितीय स्थान, निदा फातिमा तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में आरुष विमल प्रथम स्थान, शिवेंद्र विश्वकर्मा द्वितीय स्थान, मुस्कान बानो तृतीय स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ प्रथम स्थान, श्री राम बालिका इंटर कॉलेज एवं राजकीय बालिका इंटर कालेज द्वितीय स्थान, साकेत इंटर कॉलेज तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार सिंह राणा ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर महापुरुष थे उन्होंने ऊच नीच का भेदभाव समाप्त किया सभी को समान अधिकार संविधान में दिया खासकर आज हमारी महिलाएं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं यह संविधान का देन है शिक्षा ऐसी चाबी है जिससे सभी ताले खुल जाते हैं। विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतापगढ़ भूपेंद्र सिंह ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी कहते थे की शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो उसको पियेगा वह दहाड़ेगा*। डॉक्टर साहब ने संविधान हमें बहुत पहले दिया वह संविधान आज भी कितना प्रासंगिक है कि आज भी जो समस्या उत्पन्न होती है उसका हल उस संविधान में अवश्य मिल जाता है हमारा संविधान ही की जो सबके अधिकारों को सुरक्षित रखता है । डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर जी की एक-एक बातें प्रासंगिक एवं अनुकरणीय हैं उनके बारे में जो भी कहा जाए वह कम है। धर्मेंद्र ओझा ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सबको एक समान जीने का अधिकार दिया और यह संदेश दिया कि शिक्षा से ही सब कुछ पाया जा सकता है सभी को शिक्षित होना जरूरी है। फादर आनंद कुमार जांन ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोहम्मद अनीस ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संत एंथोनी इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ के समस्त स्टाफ एवं छात्र राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभी स्टाफ एवं छात्र श्री राम बालिका इंटर कॉलेज के सभी स्टाफ एवं बच्चे साकेत गर्ल्स इंटर कॉलेज के स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments