डायल 112 से टकराया बाइक सवार, दो घायल
पट्टी। सूचना पर जा रही डायल 112 पुलिस जीप के सामने अचानक बाइक सवार आ गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं।कोतवाली क्षेत्र के सराय मध ई गांव निवासी शशांक गांव निवासी आदित्य के साथ डीजल लेने लालगंज बाजार जा रहा था। इस दौरान वह डेईडीह धौरहरा गांव के मोड़ के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही डायल 112 पुलिस जीप ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में शशांक के पैर में जहां गंभीर चोटें आई तो वहीं आदित्य को भी सीने आदि में गंभीर चोटे आ गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया गया। इलाज के पश्चात चिकित्सक ने हालत गंभीर होने के चलते दोनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर कोतवाल अवन कुमार दीक्षित भी पहुंचे और परिजनों को सूचना देने के साथ ही घायलों का हाल-चाल जाना।
डायल 112 से टकराया बाइक सवार, दो घायल
Recent Comments
Hello world!
on