दलदल में फंसी गाय को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
पट्टी। दलदल में फंसी गाय को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने कड़ी मसक्कत से रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पट्टी कस्बे के मौर्य नगर मोहल्ले में स्थित तालाब में एक आवारा गाय दलदल होने के चलते फंस गई। गाय के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना नगर पंचायत को दी। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत पट्टी के टैक्स कलेक्टर संजय श्रीवास्तव ने मामले की जानकारी फायर कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे दलदल में फंसी गाय को बाहर निकाला। एक दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा नजर आई।
दलदल में फंसी गाय को फायर ब्रिगेड ने किया रेस्क्यू
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on