सड़क पर गिरे बिजली के तार में फंसे बाइक सवार ,
हादसे में दोनों के गले में आई गंभीर चोटें, चल रहा उपचार ,
पट्टी। बाइक से बुआ के घर जा रहा बाइक सवार सड़क पर गिरे बिजली के तार में अचानक जा फंसा। तेज रफ्तार होने के चलते दोनों बाइक सवार तार में फंसकर बाइक समेत पलट गए। हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। कंधई थाना क्षेत्र के लौवार गांव के रहने वाले संदीप हरिजन उम्र 25 वर्ष अपने पड़ोसी अजय हरिजन उम्र 24 वर्ष के साथ अपनी बुआ के घर शर्मा गांव जा रहा था। इस बीच रास्ते में रमईपुर दिशिनी गांव के समीप सड़क पर गिरे बिजली के तार की चपेट में अचानक आ जाने से दोनों बाइक समेत पलट गए। हादसे में बिजली का तार गले में फंसने के चलते दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी पट्टी भिजवाया जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सड़क पर गिरे बिजली के तार में फंसे बाइक सवार , हादसे में दोनों के गले में आई गंभीर चोटें, चल रहा उपचार ,
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on