किन्नरों के दूसरे गुट ने पट्टी कोतवाली का किया घेराव कोतवाल के आश्वासन पर माने किन्नर
पट्टी।किन्नरों के दो गुट में काफी समय से विवाद चल रहा है। एक गुट अपने को जहां इलाके के लिए नियुक्त बता रहा है वहीं दूसरे गुट ने खुद का इलाका होने का दावा प्रस्तुत किया है। इसी को लेकर पूजा किन्नर के नेतृत्व में दर्जनों किन्नर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और हंगामा करने के साथ थाने का घेराव किया। प्रतापगढ़ जनपद में क्षेत्र को लेकर किन्नर के दो गुट आमने-सामने हैं। जिसको लेकर पूजा किन्नर करीब एक दर्जन किन्नरों के साथ शनिवार को पट्टी कोतवाली आई। सड़क पर जमकर तांडव करने के साथ कोतवाली का घेराव किया। इस दौरान कोतवाल ने किन्नरों की पीड़ा को सुना और एक दिन पूर्व इलाके में अपना आधिपत्य कायम करने के लिए प्रयासरत मिस्बाह किन्नर शुक्रवार को दर्जनों किन्नरों के साथ थाने का घेराव किया था। कोतवाल ने शनिवार को उन्हें थाने आने के लिए कहा था। पर पूजा किन्नर के आने के बाद मिस्बाह किन्नर थाने नहीं आई। कोतवाल ने पूजा किन्नर के साथ आए उनके साथियों को समझाया कि जल्द ही दोनों पक्ष को आमने-सामने बुलाकर मामले को समाप्त कर दिया जाएगा वही पूजा किन्नर की गुरु मां ने कहा कि पहले नदी नालों से उनके इलाके बटते थे। पट्टी कस्बे से होकर गुजरे नाले के पूर्वी तरफ उनके चेले बधाई वसूली का काम करते चले आ रहे हैं और आज भी वह लोग इस इलाके में काम कर रहे हैं मिस्बाह किन्नर अनाधिकृत रूप से दूसरे के इलाके में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में कोतवाल पट्टी अवन कुमार दीक्षित से शनिवार को दिन में करीब 4 बजे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कीनन का एक गुट शनिवार को थाने आया था। उन्हें समझा कर भेज दिया गया है जल्द ही दोनों गुटों को थाने बुलाकर सुलह समझौता कर दिया जाएगा।
किन्नरों के दूसरे गुट ने पट्टी कोतवाली का किया घेराव कोतवाल के आश्वासन पर माने किन्नर
Recent Comments
Hello world!
on