जयंती पर भंडारा का आयोजन, प्रसाद के लिए उमड़ेहनुमान लोग
पट्टी।पट्टी नगर के व्यापारियों के द्वारा शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर चमन चौक स्थिति हनुमान मंदिर के प्रांगण में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सैकड़ो से अधिक श्रद्धालुओं ने महा भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का उद्घाटन पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल और राजेश कुमार उमरवैश्य उर्फ ननके संयुक्त रूप से भगवान हनुमान की पूजा अर्चना के बाद भोग लगाकर प्रसाद स्वरूप खीर और पूड़ी श्रद्धालुओं के बीच वितरण कर किया।भंडारा कार्यक्रम दोपहर 1:00 से लेकर शाम चार बजे तक अनवरत चलता रहा। प्रसाद के लिए श्रद्धालु उमड़ते रहे। वही चमन चौक चौराहे के करण आने जाने वाले यात्रियों को भी लोगों द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। उक्त अवसर पर लोगों के बीच प्रसाद उपलब्ध कराने में युवा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। भंडारा कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद रामचरित्र वर्मा, गौरव श्रीवास्तव, रमेश चंद सोनी, राजेश कुमार उमरवैश्य उर्फ ननके, राजेश सरोज, प्रमोद उमरवैश्य, राकेश गुप्ता, आलोक सोनी, मुन्ना जायसवाल, राकेश जायसवाल, नंदलाल वर्मा, रामकरन वर्मा, साहित्य अन्य मौजूद रहे।
जयंती पर भंडारा का आयोजन, प्रसाद के लिए उमड़ेहनुमान लोग
Recent Comments
Hello world!
on