दबंगों ने कीमती जमीन पर किया कब्जे का प्रयास, विरोध करने पर बुजुर्ग को धमकाया
पट्टी। उडैयाडीह (जजनीपुर) गांव में पट्टी-रानीगंज मार्ग के किनारे स्थित एक कीमती भूमि पर कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने विरोध करने पर एक बुजुर्ग को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर मौके से भागा और कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।गांव निवासी हरिहर दत्त मिश्रा ने पट्टी कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को गांव के 10–12 दबंग उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और कब्जा करने से मना किया। इस पर दबंगों ने उन्हें अपशब्द कहे और मारने के लिए दौड़ा लिया। उन्होंने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।पीड़ित ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दबंगों ने कीमती जमीन पर किया कब्जे का प्रयास, विरोध करने पर बुजुर्ग को धमकाया
Recent Comments
Hello world!
on