20 अप्रैल रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव ,
कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे सिरकत,
पलियन नाथ धाम से उड़ैयाडीह पट्टी दीवानगंज रखहा चिलबिला होते हुए निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा,
जिलाअध्यक्ष विमल सिंह के अगुवाई में मनाया जाएगा भब्य हनुमान जन्मोत्सव,
सीताराम धाम जोगापुर प्रतापगढ़ मे होगा कार्यक्रम का भब्य समापन ,
पट्टी।आगामी कार्यक्रम हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष विमल सिंह प्रतापगढ़ जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से शिष्टाचार भेंट मुलाकात किया। जिसमें जिलाधिकारी ने पूर्ण आश्वासन दिया कि हम कार्यक्रम में रहेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 20 अप्रैल दिन रविवार समय 9 बजे सुनिश्चित किया गया है। कार्यक्रम स्थल गोई पलियननाथ धाम से प्रारंभ होकर उडै़याडीह बाजार पट्टी मोड़ तेरहमील दीवानगंज रखहा चिलबिला चौक घंटाघर भगवाचुंगी सीताराम धाम जोगापुर में भब्य समापन किया जाएगा। जिला अध्यक्ष विमल सिंह ने सभी सनातनी हिंदू भाईयो से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाए जाने की जोरदार अपील की है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विमल सिंह के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
20 अप्रैल रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव , कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे सिरकत, पलियन नाथ धाम से उड़ैयाडीह पट्टी दीवानगंज रखहा चिलबिला होते हुए निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, जिलाअध्यक्ष विमल सिंह के अगुवाई में मनाया जाएगा भब्य हनुमान जन्मोत्सव, सीताराम धाम जोगापुर प्रतापगढ़ मे होगा कार्यक्रम का भब्य समापन ,
Recent Comments
Hello world!
on