शासन के मंशा के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश का पालन करती फतनपुर पुलिस।
फतनपुर, प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक डा अनिल कुमार के निर्देश पर ई रिक्शा को किया जा रहा है चिंहित।गांव से लेकर शहर तक नाबालिग व लापरवाह ई रिक्शा चालक के नाते अक्सर आये दिन होते रहते हैं दुर्घटना ।ई रिक्शा से जिले में हो रहे दुर्घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक का सख्त निर्देश नाबालिग चालक पर हो कार्रवाई।फतनपुर थाना अंतर्गत बीरापुर पुलिस चौकी क्षेत्र में जगह – जगह चेक किया जा रहा है ई रिक्शा।ई रिक्शा का नंबर प्लेट चालक सहित परिचय को किया जा रहा रजिस्टर।रजिस्टर करते समय ई रिक्शा को विशेष नंबर चस्पा कर किया जा रहा है गिरती।ई रिक्शा चेकिंग के दौरान हेड कांस्टेबल राजेश यादव को मिला दोनों पैर से विकलांग चालक। विकलांग चालक को देखकर जज्बे को किया सलाम।मनोज कुमार वेणु की रिपोर्ट।
शासन के मंशा के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के निर्देश का पालन करती फतनपुर पुलिस
Recent Comments
Hello world!
on