आज रामनवमी के पावन पर्व पर राम मंदिर का होगा शिलान्यास।
फतनपुर,प्रतापगढ़। जनपद रानीगंज तहसील अंतर्गत बीरापुर ग्राम पंचायत में भगवान राम का मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम का संदेश बड़ा जोरों पर है।इसके पूर्व राम मंदिर नवनिर्माण समिति अध्यक्ष बबलू चौबे के अगुवाई में क्षेत्र के जनता व समिति के पदाधिकारी के साथ में जय श्री राम के नारे लगाते बीरापुर बाजार जगदीशपुर, विच्छूर छानापार नाहरपुर धनऊपुर जामताली बसहा आदि कई ग्रामों में सम्मिलित होने का दिया आमंत्रण संदेश।मंदिर नवनिर्माण समिति के अध्यक्ष की अगुवाई में बड़े लंबे काफिले का हुआ जन संदेश और जानकारी होने पर पी आई न्यूज़ चैनल ने अध्यक्ष व समिति के पदाधिकारी लोगों से जानकारी लिया ।कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने बताया कि मंदिर नवनिर्माण और सनातन को जगाने व बनाए रखने का है मुख्य उद्देश्य।रैली कार्यक्रम में राजेंद्र प्रसाद चौबे सेवाराम मिश्र ओम प्रकाश मिश्रा राकेश कुमार मिश्रा मनोज कुमार गुप्ता अनुज कुमार मिश्रा सुरेश पांडे विनय मिश्रा अजय पांडे मनोज मिश्रा राम करन शर्मा गोरखनाथ विश्वकर्मा गोपाल कुमार संदीप कुमार पिंटू मिश्रा ब्रह्मचारी मिश्रा आदि सैकड़ो राम भक्तों ने दिया सनातन का संदेश।मनोज कुमार वेणु की रिपोर्ट।
आज रामनवमी के पावन पर्व पर राम मंदिर का होगा शिलान्यास
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on