बैनामे के बाद भी भूमि पर दबंगो का कब्जा, पीड़ित ने लगाई गुहार
पट्टी।भूमि के बैनामे के बाद तथा खारिज दाखिल हो जाने पर भी दबंग मनमाने तरीके से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। पीड़ित को डरा धमकाकर कब्जा नहीं होने दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव के रहने वाले राजकुमार जायसवाल पुत्र हीरालाल ने बिरौती गांव में भूमि गाटा नंबर 626, एवं 347 में बैनामा कराया है। उक्त भूमि पर कब्जाधारी दबंग व सरहंग किस्म के हैं। भूमि का पीड़ित के नाम बैनामा व खारिज दाखिल हो जाने तथा खतौनी में नाम आ जाने के बावजूद पीड़ित को कब्जा नही दे रहे है। कोर्ट के आदेश की अवहेलना आरोपियों द्वारा की जा रही है। पीड़ित ने इस संबंध में पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
बैनामे के बाद भी भूमि पर दबंगो का कब्जा, पीड़ित ने लगाई गुहार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
Hello world!
on