पट्टी बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार महामंत्री के पद पर तीन प्रत्याशी होंगे मैदान में
पट्टी। पट्टी बार के चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का सोमवार को अंतिम दिन रहा। दिन में 2बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी और महामंत्री के पद पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
पट्टी बार के नीवर्तमान अध्यक्ष राधा रमण मिश्र जो की एल्डर कमेटी के अध्यक्ष है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 2 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय था। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, कुंवर प्रभात सिंह राम कैलाश यादव चार लोगों ने जहां नामांकन पत्र दाखिल किया है वहीं महामंत्री के पद पर शैलेंद्र तिवारी मनोज मिश्रा प्रमोद सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपाध्यक्ष पद पर के राम गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर शिव शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर श्रीराम वर्मा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। वही सह मंत्री का तीन पद है। जिसमें चार लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। मनीष तिवारी, विपिन सिंह, वरुण पांडे, सचिन सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच होगी और 2 बजे तक पर्चा वापस लिए जाने का समय है। आगामी 25 अप्रैल को पट्टी बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उठ जानकारी एल्डर कमेटी के अध्यक्ष राधा रमण मिश्र ने सोमवार की शाम 4:30 बजे उपलब्ध कराई है।
पट्टी बार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चार महामंत्री के पद पर तीन प्रत्याशी होंगे मैदान में
Recent Comments
Hello world!
on