हरियाणा से भटककर विक्षिप्त पहुंचा पट्टी पुलिस कर रही जांच पड़ताल
पट्टी। हरियाणा से एक विक्षिप्त भटककर पट्टी कोटवारी पहुंच गया पुलिस जांच सूर्य की तो उसके घर के पता की जानकारी हो गई। हरियाणा राज्य के अंबाला छावनी थाना क्षेत्र के मनेरू गांव निवासी दीपक पुत्र स्वर्गीय रमेश मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। जिसका इलाज भी चल रहा है। वह किसी तरह भटक के पट्टी थाना क्षेत्र में पहुंच गया। इस दौरान संदिग्ध दशा में घूमते हुए युवक पर पट्टी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित की नजर पड़ी तो उससे पूछताछ की। जिसके बाद गहराई से जांच करने पर उसके माता-पिता की जानकारी हो गई और उसके परिजनों से भी संपर्क हो गया पुलिस दीपक पुत्र रमेश को थाने पर बैठाया है। थाना अध्यक्ष अवन कुमार दीक्षित से शनिवार को दिन में करीब 2 बजे बात की गई तो उन्होंने कहा कि युवक मानसिक बीमार है। परिजनों से संपर्क हो गया है। परिजन युवक को लेने के लिए पट्टी आ रहे हैं।
हरियाणा से भटककर विक्षिप्त पहुंचा पट्टी पुलिस कर रही जांच पड़ताल
Recent Comments
Hello world!
on