पट्टी। तहसील क्षेत्र के कई गांव इस समय आवारा सांड से परेशान है। यह आवारा कई लोगों को अपना निशाना बन चुका है। जिसकी शिकायत शनिवार को एडीएम प्रतापगढ़ से की गई है। गांव के रामानंद व अधिवक्ता लोक पति त्रिपाठी ने बताया कि महीने भर से एक सांड सोनबरसा अर्जुनपुर श्रीनाथपुरम छतडी उपाध्यायपुर आदि गांव के लिए मुसीबत बना है हुआ है। यह अभी तक रामानंद राकेश यादव सरोधर बशीर अहमद समेत दर्जनों लोगों को घायल कर चुका है। कई लोग अस्पताल में अपना इलाज कर रहे हैं। जिसके पैसे ग्रामीण खेतों में जाना भी बंद कर दिए हैं। आवारा सांड से परेशान ग्रामीण शनिवार को दिन में एडीएम प्रतापगढ़ आदित्य प्रजापति से मिले। उन्होंने वीडियो पट्टी को आवारा सांड को पकड़ने के लिए आदेशित किया है। इस संबंध में एडीएम प्रतापगढ़ आदित्य प्रजापत से शनिवार की शाम करीब 4:00 बजे फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है ।आवारा खूंखार साड को पड़कर गौशाला भेजने का निर्देश दिया गया है।