Thursday, May 1, 2025
Homeदिल्लीउत्तर प्रदेशकलियनापुर में आग से भयंकर तबाही, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, ...

कलियनापुर में आग से भयंकर तबाही, गृहस्थी का सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड गर्मियों के पहुंचने के पहले सब कुछ चलकर हुआ राख

कलियनापुर में आग से भयंकर तबाही, गृहस्थी का सामान जलकर खाक,

फायर ब्रिगेड गर्मियों के पहुंचने के पहले सब कुछ चलकर हुआ राख,

पट्टी।शुक्रवार की भोर में गांव के राम जियावन यादव पुत्र राजाराम के घर अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।इस हादसे में लगभग 50 बोरी सरसों, कीमती कपड़े, बर्तन और अन्य गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया आग बुझाने का, लेकिन वह असफल रहे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन टीम के पहुँचने से पहले ही सब कुछ जल चुका था।इस हादसे के बाद राम जियावन का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। गांव के लोग परिवार की मदद में जुटे हुए हैं, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन से तत्काल रागहत और सहायता की जरूरत है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाए और रहने व खाने की व्यवस्था की जाए, ताकि वे इस कठिन समय से उबर सकें, फिलहाल परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments