शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख
पट्टी। तहसील के दूलापुर गांव निवासी शिव प्रसाद मिश्र एवं कमलेश कुमार तिवारी के गेहूं के खेत के ऊपर से गुजरी विद्युत लाइन में मंगलवार दोपहर लगभग साढ़े 2 बजे शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी से गेहूं के खेत में आग लग गई। इसके पहले कि हल्ला गुहार पर जुटे ग्रामीणों द्वारा सबमर्सिबल पंप एवं इंडिया मार्का हैंडपंप से आग पर काबू पाया जाता तब तक शिव प्रसाद मिश्र का 12 बिश्वा तथा कमलेश तिवारी का 8 बिश्वा गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई । मामले में ग्राम प्रधान पति श्याम लाल विश्वकर्मा शाम करीब 5 बजे लेखपाल एवं एसडीएम पट्टी को सूचना देकर किसान के गेहूं फसल की क्षति का मुआयना कर कार्रवाई की मांग की है।
शार्ट सर्किट से लगी आग से गेहूं की फसल जलकर राख
Recent Comments
Hello world!
on