इब्राहिमपुर निषाद बस्ती में लगी आग, लाखो की गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
पट्टी।नगर पंचायत ढकवा के इब्राहिमपुर वार्ड नंबर 1 सुरेश निषाद पुत्र महावीर निषाद व पिंटू निषाद पुत्र नान्हू निषाद के घर पर आग लग गई। जिसमें काफी नुकसान हो गया। बहू प्रियंका निषाद और उर्मिला निषाद ने बताया हम लोग अंदर थे। पता नहीं कैसे आग लग गई।जब बच्चों ने बताया तब हम लोगों को जानकारी हुई। हम लोगों द्वारा व क्षेत्रवासियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जिसमें लगभग लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें खटिया बिनने वाला काफी संख्या में मूंज का बनाया गया बाध रखा था। जो हम लोगों की जीविका का प्रमुख साधन था। व गेहूं, दो साइकिल, दो तख्ता, मेज, कुछ कपड़ा और खाने पीने का सामान सब कुछ जलकर खाक हो गया। क्षेत्रवासियों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। यह आग गेहूं तक पहुंच जाती। सूचना मिलने पर बुधवार की शाम 4 बजे मौके पर आर आई बाल कृष्ण शुक्ला व महेश प्रसाद लेखपाल ने जाकर नुकसान का जायजा लिया है।वहीं दूसरी तरफ आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के अंदर पुराने भवन के भीतर भी अज्ञात कारणों से आग लग गई। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।