जमीन विवाद में मार-पीट चार घायल,
पट्टी। सगे भाई ने अपने बेटे पत्नी के साथ मिलकर, भाई , उसके बेटे, बहू व पत्नी को मार-पीट कर घायल कर दिया । कोतवाली में शिकायत की गई है।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के धनगढ़ सराय छिवलहा गांव निवासी रामनयन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है की जमीनी रंजिश को लेकर उसके सगे भाई अपने तीन बेटे पत्नी के साथ उसे, भाई के बेटे अंकित बहू रंजन पत्नी रीता को मार-पीट कर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि उक्त लोग लाठी डंडा व सलाह से लैस थे। घर में घुस कर मार-पीट तोड़-फोड़ की गई। घायल पट्टी कोतवाली पहुंच कर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिए हैं। कोतवाल आलोक कुमार का कहना है कि घायलों का मेडिकल कराया गया है, प्रार्थना पत्र के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
जमीन विवाद में मार-पीट चार घायल,
Recent Comments
Hello world!
on