पत्रकार की बेटी डॉ स्वाति जायसवाल हुई सम्मानित
पट्टी।जायसवाल समाज के होली मिलन समारोह के दौरान रविवार को कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अविनाश जायसवाल की बेटी डॉ स्वाति जायसवाल को महिला जायसवाल समाज ने सम्मानित किया ।महिला जायसवाल समाज की अध्यक्षा ज्योति जायसवाल ने एमबीबीएस में चौथे वर्ष की परीक्षा देने के पश्चात डॉ स्वाति जायसवाल को उनकी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि पर सम्मानित किया। इस मौके पर ज्योति जायसवाल ने डा स्वाति जायसवाल को पट्टिका भेंट करते हुए कहा कि डॉ स्वाति ने एमबीबीएस में पढ़ाई कर समाज को नई ऊंचाईयां प्रदान की है। निश्चित ही वह डॉक्टर बनकर देश के साथ जायसवाल समाज का भी नाम रोशन करेंगी ।
इस मौके पर महिला समाज की अनेक पदाधिकारी भी डा. स्वाति जायसवाल को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है।
पत्रकार की बेटी डॉ स्वाति जायसवाल हुई सम्मानित
Recent Comments
Hello world!
on