रानीगंज दरियापुर पॉवर हाउस पर हुआ दर्दनाक हादसा
प्रतापगढ़। दरियापुर पावर हाउस के करीब मोटरसाइकिल चालकों व ट्रेलर वाहन से टक्कर हो गई तथा ट्रेलर वाहन अनियंत्रित होकर खड़े व्यक्तियों व अन्य वाहनों में टक्कर मार दिया। इस दुर्घटना में कुल 6 लोगों को गंभीर चोटे आई जिसमें 1. रामबाबू यादव उम्र 31 वर्ष व 2. सुंदरम कुमार पांडे उम्र 24 वर्ष की मौके पर मृत्यु हो गई। जिनके शव मर्चरी हाउस प्रतापगढ़ भिजवाया गया है । तथा अन्य घायल 1. विशाल गौतम उम्र 22 वर्ष 2. अविनाश गौतम पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी बभनमई थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 37 वर्ष 3. विजय सरोज पुत्र महादेव निवासी कायस्थ पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष व 4. नीरज सरोज पुत्र मिथलेश सरोज निवासी ग्राम कायस्थ पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को सीएचसी रानीगंज में दवा इलाज हेतु लाया गया जिन्हें गंभीर चोट होने के कारण डॉक्टर द्वारा बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया है । मौके पर थाना प्रभारी आदित्य सिंह अपने दल बल के साथ पहुंच कर हालात सम्हाला।तथा अन्य जानकारी इकट्ठा की जा रही है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
रानीगंज दरियापुर पॉवर हाउस पर हुआ दर्दनाक हादसा
Recent Comments
Hello world!
on